Motivational Quotes And Thoughts in Hindi With Pictures

Estimated read time 1 min read

प्रेरक उद्धरण और विचार हिंदी में चित्रों के साथ

 

Motivational Quotes By APJ Abdul Kalam- एपीजे अब्दुल कलाम द्वारा प्रेरक उद्धरण

 

 

Motivational Quotes By APJ Abdul Kalam

सपने वो नहीं है जो आप नींद में देखे,

सपने वो है जो आपको नींद ही नहीं आने दे।


इंसान को कठिनाइयों की आवश्यकता होती है,
क्योंकि सफलता का आनंद उठाने कि लिए ये ज़रूरी हैं।


Motivational Quotes By APJ Abdul Kalam

इससे पहले कि सपने सच हों आपको सपने देखने होंगे।

 


Motivational Quotes By APJ Abdul Kalam

इंतजार करने वाले को उतना ही मिलता हैं,
जितना कोशिश करनेवाले छोड़ देते हैं।


किसी विद्यार्थी की सबसे ज़रूरी विशेषताओं में से एक है पश्न पूछना। विद्यार्थियों को प्रश्न पूछने दीजिये।


आप अपना भविष्‍य नहीं बदल सकते,
पर आपनी आदतें तो बदल सकते हैं!
और बदली हुई आदतें आपका भविष्‍य बदल देंगी!


हमें हार नहीं माननी चाहिए और हमें समस्याओं को खुद को हराने नहीं देना चाहिए।


अपनी पहली सफलता के बाद विश्राम मत करो, क्‍योंकि अगर आप दूसरी बार में असफल हो गए तो बहुत से होंठ यह कहने के इंतजार में होंगे की आपकी पहली सफलता केवल एक तुक्‍का थी


देखिये, भगवान् केवल उन्ही की मदद करता है जो कड़ी मेहनत करते हैं। ये सिद्धांत बिलकुल स्पष्ट है।


हर सुबह पांच बाते अपने आप से बोलो:-
1- मैं सबसे अच्छा हूॅं।
2- मैं यह कर सकता हूॅं।
3- भगवान हमेशा मेरे साथ है।
4- मैं एक विजेता हूॅं।
5- आज का दिन मेरा दिन है।


जिस दिन हमारे सिग्नेचर ऑटोग्राफ में बदल जायें,
उस दिन मान लीजिये आप कामयाब हो गये।


आत्मविश्वास और कड़ी मेहनत,
असफलता नामक बिमारी को मारने के लिए सबसे बढ़िया दवाई है।
ये आपको एक सफल व्यक्ति बनाती है।


Motivational Quotes by Mahatma Gandhi in Hindi

महात्मा गांधी द्वारा प्रेरक उद्धरण


 

आँख के बदले में आँख पूरे विश्व को अँधा बना देगी.

Motivational Quotes by Mahatma Gandhi in Hindi


 

यदि मनुष्य सीखना चाहे, तो उसकी हर भूल उसे कुछ शिक्षा दे सकती है.


कमज़ोर लोग कभी माफ़ी नहीं दे सकते, क्षमा तो ताकतवर लोगों की विशेषता होती है


ऐसे जिएं कि जैसे आपको कल मरना है और सीखें ऐसे जैसे आपको हमेशा जीवित रहना है ।


Motivational Quotes by Mahatma Gandhi in Hindi

वो बदलाव खुद में लाइए जिसे आप दुनिया में देखना चाहते हैं।


पहले वो आप पर ध्यान नहीं देंगे,
फिर वो आप पर हँसेंगे,
फिर वो आप से लड़ेंगे,
और तब आप जीत जायेंगे।


विश्वास को हमेशा तर्क से तौलना चाहिए. जब विश्वास अँधा हो जाता है तो मर जाता है.


भूल करने में पाप तो है ही परन्तु उसे छुपाना उससे भी बड़ा पाप है.


किसी भी स्वाभिमानी व्यक्ति के लिए सोने की बेड़ियां,
लोहे की बेड़ियों से कम कठोर नहीं होगी।
चुभन धातु में नहीं वरन् बेड़ियों में होती है।


Motivational Quotes by Mahatma Gandhi in Hindi

विश्वास करना एक गुण है, अविश्वास दुर्बलता कि जननी है।


अपनी गलती को स्वीकारना झाड़ू लगाने के समान हैं,
जो सतह को चमकदार और साफ कर देती है।


 

व्यक्ति अपने विचारों से निर्मित प्राणी है,
वह जो सोचता है वही बन जाता हैं।


पूर्ण धारणा के साथ बोला गया “नहीं” सिर्फ दूसरों को खुश करने या समस्या से छुटकारा पाने के लिए बोले गए “हाँ” से बेहतर है.


कुछ लोग सफलता के सपने देखते हैं वही कुछ लोग जागते हैं और कड़ी मेहनत करते हैं.


सोने और चाँदी के दुकड़े असली धन नहीं हैं, बल्कि स्वास्थ्य सबसे बड़ा धन है


Motivational Quotes by Mahatma Gandhi in Hindi

जहां प्रेम है वहां जीवन है।


एक महिला का सबसे बड़ा आभूषण उसका चरित्र और उसकी शुद्धता है।


एक विनम्र तरीके से, आप दुनिया को हिला सकते हैं।


कोई त्रुटी तर्क-वितर्क करने से सत्य नहीं बन सकती और ना ही कोई सत्य इसलिए त्रुटी नहीं बन सकता है क्योंकि कोई उसे देख नहीं रहा.


कुछ लोग सफलता के सपने देखते हैं वही कुछ लोग जागते हैं और कड़ी मेहनत करते हैं.


एक जरुरतमंद इंसान के लिए इस दुनियाँ में हर चीज़ पर्याप्त मौजूद है, लेकिन लालची के लिए नहीं


खुद के अंदर के उत्साह को जगाने के लिए किये गये प्रयास ही इंसान को जानवरों से अलग बनाते है।


शक्ति शारीरिक क्षमता से नहीं आती है। यह एक अदम्य इच्छा शक्ति से आती है।


थोड़ा सा अभ्यास बहुत सारे उपदेशों से बेहतर हैं।


Motivational Quotes by Mahatma Gandhi in Hindi

संतोष तो प्रयास में निहित है, प्राप्ति में नहीं, पूरा प्रयास ही पूर्ण विजय है।


मैं मरने के लिए तैयार हूँ, पर ऐसी कोई वज़ह नहीं है जिसके लिए मैं मारने को तैयार हूँ.


Motivational Quotes By Swami Vivekananda in Hindi

स्वामी विवेकानंद के प्रेरक उद्धरण

Motivational Quotes By Swami Vivekananda in Hindi

उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति ना हो जाये।


यदि आप मेरे पास आकर किसी और की बुराई करते है तो मुझे कोई संदेह नहीं की आप दुसरों के पास जाकर मेरी भी बुराई करते होंगे!


एक अच्छे चरित्र का निर्माण हज़ारों ठोकरें खाने के बाद ही होता है|


दिन में एक बार अपने आप से बात करो वरना तुम दुनिया के सबसे महत्वपूर्ण आदमी से बात नहीं कर पाओगे



किसी की निंदा ना करें:

अगर आप मदद के लिए हाथ बढ़ा सकते हैं, तो ज़रुर बढाएं.
अगर नहीं बढ़ा सकते, तो अपने हाथ जोड़िये,
अपने भाइयों को आशीर्वाद दीजिये, और उन्हें उनके मार्ग पे जाने दीजिये.


अपने जीवन में जोखिम ले. यदि आप जीतते हैं, तो नेतृत्व करते है! यदि आप हारते है , तो आप दुसरो का मार्दर्शन कर सकते हैं


Motivational Quotes By Swami Vivekananda in Hindi

खुद को कमजोर समझना सबसे बड़ा पाप हैं।


संभव की सीमा जानने का केवल एक ही तरीका है असंभव से भी आगे निकल जाना…!!


उम्मीद को हमेशा बना के रखना चाहिए क्योंकि उम्मीद के भरोसे ही
हम सब कुछ वापस ला सकते हैं|


Motivational Quotes By Swami Vivekananda in Hindi

सारी शक्ति तुम्हारे अंदर ही है | तुम हर चीज़ कर सकते हो


उस व्यक्ति ने अमरत्व प्राप्त कर लिया है, जो किसी सांसारिक वस्तु से व्याकुल नहीं होता.


किसी दिन, जब आपके सामने कोई समस्या ना आये – आप सुनिश्चित हो सकते हैं कि आप गलत मार्ग पर चल रहे हैं.


कभी ना मत कहो, कभी न कहो की ‘मैं नहीं कर सकता’, क्योंकि आप अनंत हैं. सभी शक्ति आप के भीतर है. आप कुछ भी कर सकते हैं


सत्य को हज़ार तरीकों से बताया जा सकता है, फिर भी हर एक सत्य ही होगा।


सभी शक्तियां आपके अंदर है, आप कुछ भी और सब कुछ कर सकते है…


एक समय में एक ही काम करो और उस काम को करते समय अपनी
पूरी आत्मा उसमे डाल दो, बाकी सब कुछ भूल जाओ|


लोग मुझपर हस्ते हैं क्योकि में अलग हु . में लोगो पर हस्त हु क्यों की वो सब एक जैसे हैं


जब तक आप खुद पे विश्वास नहीं करते तब तक आप भागवान पे विश्वास नहीं कर सकते.


जितना बड़ा संघर्ष होगा, जीत उतनी ही शानदार होगी


You May Also Like

More From Author

3Comments

Add yours

Leave a Reply to Best Success Image in Hindi 2020 - The Hindi World Cancel reply